वीडियो: संसद हमले की 19वीं बरसी, 13 दिसंबर का वो काला दिन, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था लोकतंत्र का मंदिर

संसद हमले की आज 19वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 दिसंबर, 2001 को देश की संसद पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान, संसद भवन के गार्ड समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे और 5 आतंकवादी मारे गए थे।

17 साल पहले संसद पर एक सफेद एंबेसडर कार में आए 5 आतंकवादियों अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी। सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर संसद भवन पर आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ हमला कर दिया था। सबसे पहले एके-47 से लैस 5 आतंकियों ने गेट नंबर एक पर खड़ी एक कार पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। आतंकियों ने करीब 45 मिनट तक संसद भवन के अंदर जवान और गार्ड्स से मुठभेड़ करते रहे। इस दौरान आंतकियों ने लगातार गोलियां बरसाईं थी और बारुद गोले फेंके थे।

13 दिसंबर को सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलाबारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हीं में छुपा था संसद हमले का मास्टरमाइंड। इसमें प्रमुख मोहम्मद अफजल गुरु, शौकत हुसैन, अफसान गुरु और एसएआर गिलानी थे। दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने दो को बरी कर दिया और एक की मौत की सजा बरकरार रखी। गिलानी, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर था। वहीं, अफसान गुरु को भी आरोपों से बरी कर दिया, लेकिन अफजल गुरु को 2013 में फांसी दे दी गई थी।

Comments