वीडियो: कृषि कानून को लेकर राहुल का PM पर वार, बोले- किसानों के लिए नहीं, मोदी के ‘मित्रों’ के लिए है ये कानून

मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा है। राहुल गांधी ने #SpeakUpForFarmers अभियान के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया।

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा है कि "देश भक्ति.. देश की शक्ति की रक्षा होती है। देश की शक्ति किसान है। सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? हजारों किलोमीटर दूर से चलकर क्यों आ रहे हैं? ये किसान ट्रैफिक क्यों रोक रहे हैं? नरेंद्र मोदी कहते हैं ये तीन कानून किसानों के हित में हैं। अगर ये कानून किसान के हित में हैं तो किसान इतना गुस्सा क्यों है? किसान खुश क्यों नहीं है"।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये कानून मोदी के दो-तीन मित्रों के लिए है। ये कानून किसान से चोरी करने के कानून है। इसलिए हम सबको मिलकर हिंदुस्तान की शक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा। किसान के साथ खड़ा होना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बाहर निकलकर इन किसानों की मदद करने का आह्वान किया है।

Comments