एमपी गजब है... जी हां वाकई में ये राज्य अपने आप में अजीब ओ गरीब घटना का गवाह रहा है। नया और हैरान करने वाला ये मामला इसी राज्य के होशंगाबाद का है। जहां कुत्ते के मालिकाना हक के विवाद का अजीब ओ गरीब मामला सामने आया है काले रंग के लैबराडोर कुत्ते को लेकर 2 लोगों ने असली मालिक होने का दावा किया है। इसके बाद से पुलिस भी परेशान है आखिर इस केस को कैसे सुलझाया जाए। हैरानी तो तब हुई जब उस कुत्ते ने दोनों ही दावेदारों के साथ एक जैसा व्यवहार किया इसके बाद पुलिस ने फैसला किया कि कुत्ते के मालिक का पता लगाने के लिए उसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा इसके बाद कुत्ते के सैंपल लिए गए और एक टीम सैंपल लेकर हैदराबाद रवाना हो गई।132 words
Comments
Post a Comment