नवजीवन बुलेटिन: पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान और दिल्ली कूच के लिए अंबाला में जुटे किसानों पर सख्ती

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के सभी शहरों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू का आदेश दिया है। कोविड नियमों के उल्लंघन पर अब एक हजार रुपये के जुर्माने का भी ऐलान किया गया है। रात 9.30 बजे सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल भी बंद करने पड़ेंगे। 1 दिसंबर से यह प्रभावी होगा। आपको बता दें, पंजाब में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,47,665 हो गए हैं। वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6,834 है। इसके अलावा अब तक 1,36,178 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्य 4,653 हो गई है।

किसानों के दिल्‍ली कूच के मद्देजर हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगती सीमा पूरी तरह सील कर दी है। अंबाला में चंडीगढ़-दिल्‍ली हाइवे पर पंजाब की ओर काफी संख्‍या में किसान जुट गए हैं। उनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल और अर्द्ध सुरक्षा बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बार्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और किसी को भी पंजाब की ओर से हरियाणा में द‍ाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। अंबाला में चंडीगढ़- दिल्‍ली हाईवे पर कड़ी सुरक्षा है और बैरिकेट्स लगाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। अंबाला में मोहड़ा मंडी के पास रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टीम भी तैनात है। हरियाणा के अंबाला में चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर इकट्ठा हुए किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। दिल्ली मार्च के लिए किसान यहां जमा हुए हैं।

बिहार विधानसभा में स्पीकर के लिए हुए चुनाव में सत्ताधारी एनडीए की जीत हुई है। लखीसराय विधानसभा सीट से विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के स्पीकर बन गए हैं। पूरी वोटिंग प्रक्रिया विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच संपन्न हुई। वोटिंग प्रक्रिया में 240 सदस्य शामिल हुए। इसमें से 126 विधायकों ने विजय कुमार सिन्हा को समर्थन दिया और 114 विधायकों ने अवध बिहारी को वोट दिया। वोटिंग के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री मुकेश सहनी की मौजूदगी का विपक्ष विरोध करता रहा। विपक्ष का कहना है कि ये नेता विधानसभा के सदस्य नहीं हैं इसलिए इन्हें सदन में रहने का कोई हक नहीं है। विपक्ष की लाख मांग पर भी प्रोटेम स्पीकर मांझी गुप्त मतदान को तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि गुप्त मतदान कराया जाए। इन सब के बीच विपक्षी नेता हंगामा करते रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन की जमानत याचिका के मामले पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें ताहिर हुसैन भी शामिल था। उसने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका डाली थी। जानकारी के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से जुड़े एक मामले के संबंध में निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। यह दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के बाद एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें दावा किया गया था कि ताहिर हुसैन भी उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसा को भड़काने में शामिल थे।

Comments