नवजीवन बुलेटिन: राहुल बोले- सिर्फ खोखले वादे करती है मोदी सरकार और बिहार में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना वायरस संकट, बेरोजगारी, किसानों और छोटे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को अखबार में छपी एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में नौकरियां घटने लगीं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'रोजगार की कमी एक ऐसी राष्ट्रीय आपदा है जो गहराती जा रही है। मोदी सरकार सिर्फ़ खोखले वादे करना जानती है, समाधान करना नहीं।'

बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ। गंगा की उपधारा में नाव पलट गई। खेत में काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे। राहत और बचाव दल मौके पर है। अभी तक पांच लाश मिल चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है। नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे। जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई। जब हादसा हुआ, उस वक्त नाव में 100 लोग सवार थे।

दिल्ली में वायु प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर तक पहुंच गया है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि राजधानी की हवा और प्रदूषित हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से इस बार दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने पटाखा मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह किया है। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए उनकी सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस बार भी हम लोग पटाखे नहीं जलाएंगे। पटाखे यदि जलाएंगे तो हम अपने बच्चों का जीवन खतरे में डालेंगे।

Comments