गाजियाबाद के पॉश इलाके में दिखा तेंदुआ, वायरल हुआ वीडियो, दहशत में लोग!

दिल्ली से गाजियाबाद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां के एक पॉश इलाके में तेंदुआ देखा गया। खबरों के मुताबिक, राजनगर में मंगलवार को तेंदुआ (लैपर्ड) दिखाई दिया। इसे देखने के बाद लोग डरे और सहमे नजर आए।

लोगों ने इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया। खबर की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन के साथ ही वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचे। कई घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच-पड़ताल की गई। वन विभाग की टीम ने आसपास के पांच क्षेत्रों में खोज शुरू कर दी है।

डीएम अजय शंकर पांडेय ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों में रहें। बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। हालांकि बाद में तेंदुआ को पकड़ लिया गया।

Comments