दिल्ली से गाजियाबाद में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां के एक पॉश इलाके में तेंदुआ देखा गया। खबरों के मुताबिक, राजनगर में मंगलवार को तेंदुआ (लैपर्ड) दिखाई दिया। इसे देखने के बाद लोग डरे और सहमे नजर आए।
#WATCH A leopard entered a residential area in Kavi Nagar, Ghaziabad yesterday. The leopard was rescued by the forest department officials pic.twitter.com/FoxewatEWW
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2020
लोगों ने इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया। खबर की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन के साथ ही वन विभाग के अफसरों ने मौके पर पहुंचे। कई घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच-पड़ताल की गई। वन विभाग की टीम ने आसपास के पांच क्षेत्रों में खोज शुरू कर दी है।
डीएम अजय शंकर पांडेय ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों में रहें। बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। हालांकि बाद में तेंदुआ को पकड़ लिया गया।
Comments
Post a Comment