नवजीवन बुलेटिन: कोरोना का कहर जारी और तीसरे चरण के मतदान से पहले दरभंगा में निर्दलीय प्रत्याशी को मारी गई गोली
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हज़ार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीजों की मौत हो गई है। नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हजार 724 तक जा पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 77 लाख 65 हज़ार 966 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं।
बिहार में अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले दरभंगा निर्दलीय प्रत्याशी पर हमलेकी खबर है। हायााघाट विधानसभा क्षेत्र से रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिंटू सिंह गुरुवार रात प्रचार के बाद अपने गांव दुगौली लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। उन्हें दो गोली लगी है। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
कोरोना महामारी के चलते इस बार कई राज्यों में दिवाली बिना पटाखों के मनाई जाएगी। महाराष्ट्र में भी इस बार न पटाखों का शोर नहीं होगा। राज्य की उद्धव सरकार ने पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने राज्य के लोगों से अपील है कि इस साल दिवाली सादगी से साथ घर में मनाइए।
राजधानी के लोगों को शुक्रवार भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। दिल्ली में आज सुबह हवा गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग सभी क्षेत्रों में 400 से उपर पहुंच गया जो 'गंभीर' श्रेणी का माना जाता है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 442, आरके पुरम में 407, द्वारका में 421 और बवाना में 430, ITO दिल्ली में 488 गंभीर श्रेणी रहा। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की विकटता को ध्यान में रखकर दीपावली पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Comments
Post a Comment