वीडियो: हल्की बर्फबारी के बीच केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, मनमोहक दृश्य आया सामने, आज बंद होंगे कपाट
उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी के बीच रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ मंदिर में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे। बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर से मनमहोक दृश्य सामने आया है। केदारनाथ मंदिर के द्वार आज से सर्दियों के मौसम के लिए बंद होने वाले हैं।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड मुताबिक, थोड़ी देर में केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगए। इसके बाद आज ही दोपहर 12.15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
इससे पहले रविवार को गंगोत्री धाम में अन्नकूट आयोजित किया गया था। यहां गोवर्धन पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हो गई थी।
Comments
Post a Comment