दिवाली पर हर तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आती है। आज के समय में लोग दीपों से ज्यादा लाइट को महत्व देते हैं, लेकिन परंपरगत रूप से दिवाली की रात में तेल और घी के दीपक ही जलाना शुभ माना जाता है। वाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के पश्चात घरों में घी या तेल के बहुत सारे दिए जलाकर प्रकाश करने की परंपरा है। दिवाली पर दिए जालने का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आज के दिन कहां और कितने दीपक जलाने चाहिए?
Comments
Post a Comment