नवजीवन बुलेटिन: डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन की जीत तय और बिहार की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन की जीत तय हो गई है। पेंसिलवेनिया में बढ़त मिलते ही मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप की पराजय और डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथ में अमेरिकी सत्ता आने का साफ संकेत मिल गया। हालांकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर कानूनी लड़ाई पर अडिग हैं, लेकिन अब इसमें ज्यादा दम नजर नहीं आ रहा।  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहे जितने आरोप लगाएं, लेकिन अमेरिका जनता ने जो बिडेन को सत्ता सौंपने का फैसला सुना दिया है। पेंसिलवेनिया व जॉर्जिया के नतीजों ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत का 270 का आंकड़ा पक्का कर दिया है। उधर, अमेरिकी संस्थानों ने भी बिडेन को भावी राष्ट्रपति मान लिया है। इसीलिए सीक्रेट सर्विसेस ने बिडेन की सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके गृह प्रांत डेलवेयर में एफएए ने सुरक्षा कारणों से उड़ानों को सीमित कर दिया है। 

बिहार विधानसभा के आखिरी दौर में विधानसभा अध्यक्ष और नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। बिहार विधानसभा की जिन 78 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से ज्यादा सीटें कोसी-सीमांचल इलाके में है। आपको बता दें, इस आखिरी दौर में एनडीए की तरफ से बीजेपी 29 और जेडीयू के 29 उम्मीदवार हैं। वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के 44 उम्मीदवार, कांग्रेस के 21, सीपीआई माले के पांच, सीपीआई के दो उम्मीदवारों के अलावा आरएलएसपी के 21, बीएसपी के 15 और एलजेपी के 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिन जिलों में मतदान हो रहा है उन्मे पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिले शामिल हैं।

ड्रग्स मामले में जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ने जमानत याचिका दाखिल की है। शौविक ने मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत में यह अर्जी दाखिल की है। आपको बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद कुछ समय पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। हालांकि रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई थी, लेकिन भाई शोविक की जमानत याचिका कई बार खारि हो गई है। ऐसे में शोविक ने एक बार फिर जमानत अर्जी दाखिल की है।

दुनिया में फैली कोरोना महामारी अब भारत में कम होती दिख रही है। आज भी एक सप्ताह बाद बीते 24 घंटे में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ दिल्ली समेत कई राज्यों में संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश भर में 49,851 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे देश में कुल मरीजों की संख्या 84,60,885 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में 5,14,901 लोग अभी भी सक्रिय बताए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश में 53,795 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिसके बाद पूरे देश में अब तक 78,18,558 लोग ठीक हो चुके हैं।

Comments