वीडियो: कृषि कानून को लेकर राहुल का PM पर वार, कहा- न किसान और न ही हाथरस पीड़ित परिवार के साथ है ये सरकार
मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध जारी है। इस 'काले' कानून के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले तीन दिनों से पंजाब में हैं। राहुल गांधी ने यहां ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार के इस फैसले का विरोध जताया है। आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानून खाद्य सुरक्षा के ढांचे को खत्म करने का जरिया है। इस दौरान राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारतीय जमीन हड़पने को लेकर भी पीएम पर हमला बोला, साथ ही हाथरस की घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
Comments
Post a Comment