जब योगासन करते-करते हाथी की पीठ से धड़ाम से गिरे बाबा रामदेव, देखें वीडियो

बाबा रामदेव को आपने अक्सर तरह-तरह के योग और योग के नाम पर करतब करते देखा होगा। कभी किसी स्टूडियो में एंकर के साथ उठक-बैठक, तो कभी सिर के बल खड़े होकर शीर्षासन। लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा में उन्होंने हाथी की पीठ पर बैठकर ऐसा आसन लगाया कि गजराज असहज हो गए। बाबा रामदेव अभी आसन की पूर्ण मुद्रा में भी नहीं पहुंचे थे कि गजराज हिल उठे और इसके साथ ही बाबा खुद अपनी पीठ के बल जमीन पर आ गिरे। नीचे देखिए यह वीडियो जिसे ट्वीट किया है पंकज उपाध्या ने। उन्होंने पूछा है कि बाबा आखिर यह कौन सा आसन है

मामला मथुरा का है, जहां सोमवार को बाबा रामदेव महावन के रामनरेती आश्रम में यह करतब दिखा रहे थे। बाबा के जमीन पर गिरते ही लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। गनीमत रही कि बाबा रामदेव को इसमें ज्यादा चोट नहीं आई।

Comments