वीडियो विश्लेषण: बिहार चुनाव में पहले दौर का मतदान, किस करवट बैठेगा चुनावी ऊंट

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले दौर में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें बिहार के 8 मंत्रियों और एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस-आरजेडी वाले महागठबंधन और बीजेपी-जेडीयू वाले एनडीए के बीच है। मतदाताओं ने आज के मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि बिहार में सत्ता विरोधी लहर है और लोग बदलाव चाहते हैं। इस चुनाव की खास बात यह रही है कि आरजेडी के तेजस्वी यादव ने सबको चौंकाया है। उन्होंने जब जरूरत पड़ी सत्ता पक्ष पर हमले किए हैं और वोटरों के सामने रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे रखे हैं।

Comments