नवजीवन बुलेटिन: कमल प्रिंट वाला मास्क पहनने पर बिहार के मंत्री मुसीबत में और अमीषा पटेल ने लगाए संगीन आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। पहले दौर में 71 सीटों पर चुनाव हो रहा है। पहले चरण में सुबह वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही और 11 बजे तक सिर्फ 19 फीसदी मतदान ही हुआ। इस दौर में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस चरण के चुनाव में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार वोट डालने के दौरान कमल के फूल की प्रिंट वाला मास्क पहने एक मतदान केंद्र का दौरा कर विवादों में आ गए। प्रेम कुमार गया शहर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और वे इस सीट से छह बार चुने गए हैं। बुधवार को, वह कमल के प्रिंट वाला पीले रंग का फेस मास्क पहने नजर आएं। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदान की शुरुआत से 36 घंटे पहले प्रचार अभियान समाप्त हो गया। राष्ट्रीय जनता दल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन कहा है।

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी और पहले चरण के मतदान के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिससे सियासी पारा और चढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑडियो में जिस महिला की आवाज है वह खुद को अभिनेत्री अमीषा पटेल बता रही है। वह कह रही है कि बिहार में प्रचार के दौरान उसका बलात्कार भी हो सकता था। हालांकि, इस कथित वायरल ऑडियो और बोलने वाली महिला के अमीषा पटेल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

दिल्ली में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस तरह से दिल्ली के सभी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है।

Comments