नवजीवन बुलेटिन: हाथरस पीड़िता के चरित्र पर सवाल उठाने वालों को प्रियंका का जवाब और दिशा सालियान केस की 'सुप्रीम' सुनवाई
हाथरस पीड़िता पर सवाल खड़े करने वालों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लताड़ा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “पीड़िता के शव को उसके परिवार की सहमति के बिना जला दिया गया। उसे इंसाफ देने की जरूरत है न कि बदनाम करने की। एक कहानी बताकर महिला के चरित्र पर उंगलियां उठना.. अपराध के लिए उसे जिम्मेदार ठहराना गलत है। प्रियंका गांधी ने कहा हाथरस में एक जघन्य अपराध हुआ, जिसमें एक 20 वर्षीय दलित महिला की मौत हो गई।” इससे पहले 3 अक्टूबर को प्रियंका गांधी हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि परिवार आखिरी बार अपनी बच्ची का चेहरा तक नहीं देख पाया। प्रियंका ने कहा कि परिवार इस घटना की न्यायिक जांच और जिलाधिकारी को हटाना चाहता है और उन्हें सुरक्षा भी चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक हम लड़ेंगे।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान की मौत की खबर आई थी। बताया गया कि दिशा ने मुंबई के मलाड इलाके सहित अपने अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस केस को लेकर काफी समय से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। इसे लेकर 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी जहां अदालत ये तय करेगी कि इस केस को सीबीआई के हवाले सौंपना है या नहीं। दिशा सालियान की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की गई है कि सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में इस केस की सीबीआई जांच की जाए. आरोप लगाया जा रहा है कि सुशांत और दिशा की मौत का मामले एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. हालांकि मुंबई पुलिस इस बात को नकाराती आई हैं और इन दोनों ही केस को सुसाइड का मामला बता चुकी है.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के ननौता क्षेत्र में इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग अनंतमऊ नहर के पास एक गांव के एक खेत में कराई गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग तकनीकी खराबी के चलते की गई है। जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हेलीकॉप्टर को एक खाली खेत में उतारा गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से एक्सपर्ट की टीम दूसरा हेलीकॉप्टर लेकर मौके पर पहुंची। हेलीकॉप्टर में आई खराबी को सही किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment