नवजीवन बुलेटिन: राहुल गांधी बोले- पीएम को नहीं है जवानों की जिंदगी की फिक्र और कश्मीर में दो आतंकी ढेर

देश की सुरक्षा में लगे जवानों का एक वीडियो साझा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने के लिए भेजा जा रहा है और PM नरेंद्र मोदी के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है? सुरक्षा बल के जवानों ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि उन्हें एक खतरा वाले क्षेत्र में भी नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में ही बिठाकर भेजा जाता है। ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में एक ट्रक में जवान बैठे हैं जो आपस में बात कर रहे हैं। उनमें से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच् मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम ज़िले के येरीपोरा इलाके के चुनीगम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर खत्म हो गया है। संयुक्त अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा था, बताया जा रहा है कि मुठभेड़ आधी रात से चल रहा था। आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। जो दो आतंकी मारे गए हैं उसमें से एक पाकिस्तान से संबंधित आतंकी भी था। आपको बता दें, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 3.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 10।68 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या करीब 70 लाख पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,79,423 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73,272 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 82,753 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान देश में 926 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 59,88,822 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,07,416 लोगों की जान गई है। 8,83,185 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 85।8 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 6।29 फीसदी है। डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है। 9 अक्टूबर को 11,64,018 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 8,57,98,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Comments