वीडियो: दर्द भरी है 'रोटी वाली अम्मा' की कहानी, 20 रुपये में खिलाती हैं भरपेट खाना, उन्हें चमत्कार की है उम्मीद
ताजनगरी की 'रोटी वाली अम्मा' की कहानी भी 'बाबा का ढाबा' जैसी है, लेकिन इस बुजुर्ग महिला के आगे चुनौतियां बहुत है। 80 साल की महिला भगवान देवी कई सालों से 20 रुपये में लोगों को भोजन खिला रही हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी आमदनी नहीं हो रही है। किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं। ऐसे में ये महिला की चमत्कार की उम्मीद लगाई बैठी है।
Comments
Post a Comment