कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए विकसित किए जा रहे टीके बन भी जाएं तो भी इनकी कोई गारंटी नहीं है। मतलब ये कि टीके काम करेंगे या नहीं अभी कहा नहीं जा सकता है।
डब्लूएचओ प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य संगठन के पास इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोरोनो वायरस महामारी के लिए विकसित किए जा रहे टीकों में से कोई काम करेगा या नहीं।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले सामने आए हैं और 1,085 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गई है। इसमें 9,68,377 मामले सक्रिय हैं।
Comments
Post a Comment