वीडियो: फिर तबाही मचाने के लिए तैयार है कोरोना! दूसरी लहर ने यूरोप में दी दस्‍तक, WHO भी हैरान

कोरोना महामारी के बीच WHO लगातार दुनिया को जिस दूसरी लहर को लेकर चेता रहा था। उसने दस्तक दे दी है। जी हां कोरोना वायरस ने शुरूआत में जिस यूरोप में जमकर तबाही मचाई थी, वहां फिर से कोरोना तबाही मचाने के लिए तैयार है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अब फिर से यूरोप को लेकर आगाह किया है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अब फिर से यूरोप को लेकर आगाह किया है। डब्‍लूएचओ का कहना है कि यूरोप में तेजी से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। ऐसे में यहां पर स्थिति बहुत ही 'गंभीर' होने वाली है। डब्‍लूएचओ का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यूरोपियन सरकारों को सख्‍ती के साथ स्‍थानीय उपायों को लागू करना होगा।

आपको बता दें, डब्‍लूएचओ ने अपने बयान में एक बार फिर लॉकडाउन की अपील की है। डब्‍लूएचओ का कहना है कि यूरोप में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए लॉकडाउन की सख्‍त जरूरत है। डल्‍ब्‍लूएचओ ने कहा कि यूरोप में अब जो होने वाला है, इसके बारे में बहुत पहले ही चेताया जा चुका था। यूरोप में डब्‍लूएचओ के मुखिया हैंस क्‍लग ने कहा, 'हर हफ्ते अब जो केसेज अर रहे हैं वो बिल्‍कुल वैसे ही जैसे यूरोप में मार्च माह में सामने आ रहे थे।

Comments