वीडियो: कृषि बिल पर राहुल गांधी की PM को दो टूक, कहा- किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी, इन्हें नहीं बनने देंगे गुलाम

मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने पीएम को नसीहत देते हुए कहा है कि किसानों की मांगे जायज़ हैं, देश की आवाज़ सुनो, मोदी जी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक वीडियो भी साझा किया है।

वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों पर आक्रमण जारी है। सबसे पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और फिर कोरोना के समय आपको (किसान) एक रुपया भी नहीं दिया गया। आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है। कॉरपोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि अब ये तीन भयंकर कानून। आपको खत्म करने के कानून, आपके पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून। राहुल गांधी ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम मिलकर रोकेंगे। राहुल गांधी ने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने ये बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया तो बहुत बड़ा नुकसान होगा। राहुल गांधी ने पीएम से कहा कि ये कानून आप वापस लीजिए। समय ज़ाया मत कीजिए और किसानों को एमएसपी की गारंटी दीजिए।

Comments