नवजीवन बुलेटिन: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा से दो कृषि बिल पास और हरियाणा-पंजाब में उग्र हुआ किसानों का प्रदर्शन

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष के लगातार विरोध के बीच किसानों से जुड़े दो बिल पास कर दिए गए हैं। ये बिल कृषक उपज व्यापार विधेयक 2020 और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 हैं। बिल पर हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में नारे लगाए गए। कृषि बिलों को लेकर सदन में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले नारेबाजी करते विपक्षी दलों के सांसद उपसभापति के आसन तक पहुंच गए. केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उस वक्त विपक्ष के सवालों का जबाव दे रहे थे. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित रही. उध, तीन कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का विरोध जारी है। कई राज्यों के किसान इन बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो गए थे।

राज्यसभा में रविवार को किसानों से जुड़े दो बिल पास होने के बाद से किसानों का विरोध और तेज हो गया है। हरियाणा में कृषि संबंधी विधेयकों के खिलाफ व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारतीय किसान संघ की हरियाणा इकाई कुछ अन्य किसान संगठनों के सहयोग से केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान किसानों ने चक्का जाम भी किया। इस बीच, पंजाब युवा कांग्रेस भी इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब से दिल्ली तक ''ट्रैक्टर रैली'' निकाल रही है। रैली मोहाली जिले से शुरू हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबाला की तरफ बढ़ी। हालांकि अंबाला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा पुलिस ने बड़ी संख्या में अवरोधक लगा रखे हैं। हरियाणा-पंजाब सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

शनिवार को केरल से छापेमारी के दौरान पकड़े गए अलकायदा के तीन आतंकियों को एर्नाकुलम कोर्ट ने एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। आपको बता दें, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने शनिवार को कुल 9 अलकायदा आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से पश्चिम बंगाल से 6 और केरल से तीन आतंकी शामिल हैं। ये छापेमारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर की गई थी। छापेमारी में एनआईए ने आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, देसी हथियार, घर में विस्फोटक उपकरण बनाने से जुड़े कागजात समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की थी।

तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। यह घटना जिले के कागजनगर मंडल में कदंब वन क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस कर्मी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां तलाशी अभियान चला रहे थे। प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक वी. सत्यनारायण ने कहा कि नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। जिसके बाद की गई जबावी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए। पुलिस की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है। मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है लेकिन आशंका है कि इस क्षेत्र का एक शीर्ष नक्सली एम. एडेलु उर्फ भास्कर भाग गया है।

Comments