अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी का एक और वीडियो, कहा- नोटबंदी देश के गरीब, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार पर आक्रमण था

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर वीडियो जारी कर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने आज अपनी वीडियो सीरीज का दूसरा हिस्सा जारी किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है।

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि 'नोटबंदी का फैसला छोटे दुकानदार, मजदूर, किसान, असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर 2016 रात आठ बजे प्रधानमंत्री जी ने नोटबन्दी का फैसला लिया। 500/1000 के नोट रद्दी कर दिए। पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने जाकर खड़ा हो गया। राहुल ने कहा कि' इससे कालाधन खत्म हुआ? नहीं, देश के गरीब जनता को नोटबन्दी से क्या मिला?- जवाब कुछ नहीं 3.50 लाख लोगों ने नौकरियां गंवाई।

Comments