नवजीवन बुलेटिन: हाथरस मामले में राहुल बोले- तथ्य दबाए गए और प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा

हाथरस गैंगरेप पीड़िता का उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार कराने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “भारत की एक बेटी का रेप-कत्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।”

हाथरस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से इस्तीफा मांगा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को यूपी प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी, जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया।

हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़िता के घरवालों का दावा है कि उनसे पूछे बिना ही अंतिम संस्कार किया गया और जब शव को जलाया गया तो उन्हें घर में बंद कर दिया गया लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने नहीं देखा कि यह किसकी बॉडी है। ऐसे में अब एक बार फिर यूपी पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल संक्रमितों का आंकड़ा 62 लाख के पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 80,472 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 1179 लोगों की मौत हुई। जबकि पिछले 24 घंटों में बीते 86,428 मरीज़ ठीक हुए हैं।

Comments