नवजीवन बुलेटिन: राहुल ने कृषि कानून को बताया किसानों के लिए मौत की सजा और दिल्ली पहुंचा अन्नदाता का आंदोलन

मोदी सरकार द्वार लाए गए कृषि विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को किसानों के लिए मौत की सजा बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कृषि कानून हमारे किसानों के लिए मौत की सजा है। उनकी आवाज को संसद और बाहर कुचल दिया जाता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है। आपको बता दें राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है जिससे ये साबित होता है कि मत विभाजन को लेकर ना सिर्फ सरकार बल्कि उप सभापति भी झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने जो कटिंग शेयर की है उसमें साफ दिख रहा है कि विपक्ष मत विभाजन की मांग कर रहा है, जबकि उपसभापति ने कहा था कि उस दौरान सदन में एक भी विपक्षी सांसद मौजूद नहीं था। The Indian Express' ने फुटेज (दोपहर एक बजे के काल क्रम से) को देखा तो पाया कि सदन 15 मिनट के लिए जब स्थगित किया गया था, तब दो सांसद (DMK के तिरुची सिवा और CPM के केके रगेश) मत विभाजन की मांग के दौरान अपनी सीटों पर थे।

कृषि कानून के खिलाफ देश भर में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसानों का आंदोलन गांवों और छोटे शहरों से निकल कर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह किसानों और पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 5 कार्यकर्ता को हिरासत में लिया। वहीं, डीसीपी नई दिल्ली का कहना है कि करीब 15 से 20 लोग इंडिया गेट के पास इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में सोमवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आईसीयू में भर्ती सभी 15 मरीजों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। अस्पताल के डीन डॉ चंद्रकांत महासे ने बताया कि कोल्हापुर के छत्रपति प्रमिला राजे सामान्य अस्पताल के ‘आईसीयू सेक्शन’ में सोमवार सुबह शॉट-सर्किट होने की वजह से आग लग गई। उन्होंने कहा कि सभी 15 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 60 लाख पार कर गए हैं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 हजार 170 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल केस 60 लाख 74 हजार 703 हो गए हैं वहीं 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 95 हजार 542 हो गई है देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी रविवार को 50 लाख के पार कर गया अब तक 51 लाख, 6 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 8274% हो चुका है मतलब अब हर 100 मरीजों में 82 लोग ठीक हो रहे हैं रविवार को 74 हजार लोग ठीक हुए अभी देश में 9 लाख 62 हजार 640 एक्टिव केस हैं।

Comments