वीडियो: ये हैं कांग्रेस के वो सांसद, जिनके किसान बिल पर संसद में दिए बयान से बदला रुख और घिर गई मोदी सरकार

पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह ने लोकसभा में कृषि विधेयकों के मुद्दे पर अपनी बात को रखकर ऐसा माहौल बनाया कि पंजाब समेत पूरे देश में माहौल बदल गया। उन्होंन कृषि बिलों से जुड़े मुद्दों को बहुत ही बेबाकी से लोकसभा में उठाया। इसका असर पंजाब में हुआ, साथ ही मोदी सरकार के अंदर भी। उनके बयान के बाद ही पंजाब में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल की सांसद हर सिमरत कौर बादल को इस्तीफा तक देना पड़ा और मोदी सरकार के खिलाफ और किसानों के हक में खुलकर स्टैंड लेना पड़ा। आज मोदी सरकार कृषि बिलों को पास कराने के बाद इस पर सफाई देती फिर रही है। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह का लोकसभा में दिया हुआ पूरा बयान इस वीडियो में आप देख सकते हैं।

Comments