देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। फिर अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक गिरावट हो, बढ़ती बेरोजगारी हो या कोरोना को काबू करने की बात, कुल मिलाकर मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल होती नजर आ रही है। मोदी सरकार के इस रवैये से देश में गुस्सा है.. ना सिर्फ देश बल्कि युवाओं का खून भी खौल रहा है। देश के युवाओं के गुस्से का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं की इन्हीं युवाओं द्वारा पीएम के जन्म दिन के दिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है और लाखों लोग इसके जरिए अपनी बात रख रहे हैं। कांग्रेस द्वारा चलाए गए इस अभियान का हिस्सा ना सिर्फ लाखों युवा बने बल्कि कांग्रेस नेताओं ने भी इस अभियान से जुड़कर मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।
Comments
Post a Comment