कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेरोजगारी, गिरती जीडीपी, कोरोना संकट जैसे तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार पर लगातार हावी हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा है। राहुल गांधी ने 6 प्वाइंट में अपने ट्वीट में लिखा, "देश की अर्थव्यवस्था में 23।9 प्रतिशत की ऐतिहासिक भारी गिरावट आयी है। देश में 45 सालों की सबसे अधिक बेरोजगारी है। 12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है। केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी बकाया नहीं चुका पा रहा है। दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण और मौत के मामले भारत में आ रहे हैं। वहीं देश की सीमा पर बाहरी आक्रमण हो रहा है।"
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1045 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 78,357 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देश में 8,01,282 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं। देश में अबतक कुल 66,333 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,98,866 पहुंच चुकी है। वहीं अबतक इससे 24,903 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 15,870 हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 4,462 हो चुकी है। तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 52,379 है। वहीं मरने वालों की संख्या 7,418 है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के साथ ही ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। एक तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और ड्रग डीलर्स के बीच के रिश्तों को खंगाल रहा है। दूसरी तरफ सीबीआई एक बार फिर रिया के पैरंट्स से पूछताछ कर रही है जबकि ईडी ने रिया के फ्रेंड और होटल मालिक गौरव आर्या से ड्रग चैट पर पूछताछ की। वहीं सुशांत के पार्टनर वरुण माथुर से भी ईडी अपने दफ्तर पूछताछ कर रही है।
जम्मू-कश्मीर की बडगाम पुलिस और सेना के 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने पीठकूट बीरवाह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के चार मददगारों को पकड़ा है। पकड़े गए चारों लोग प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े हुए थे और क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करते थे। तलाशी अभियान के दौरान कुछ गोला-बारूद सहित एके-47 राउंड (24), पांच डेटोनेटर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। मामले में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत बीरवाह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Comments
Post a Comment