नवजीवन बुलेटिन: अवमानना केस में प्रशांत भूषण का SC से माफी मांगने से इनकार और कोरोना की चपेट में विधानसभा स्पीकर

वरिष्‍ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनके बयान सद्भावनापूर्ण थे और अगर वे माफी मांगेंगे तो ये उनकी अंतरात्मा और उस संस्थान की अवमानना होगी जिसमें वो सर्वोच्च विश्वास रखते हैं। गौरतलब है कि 20 अगस्‍त को प्रशांत भूषण अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर सुनवाई टाल दी थी। कोर्ट ने उनको अपने लिखित बयान पर फिर से विचार करने को कहा था और उन्हें इसके लिए दो दिन समय भी दिया था। इसके साथ ही प्रशांत भूषण ने अपने विवादित ट्वीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया"उन्‍होंने अवमानना मामले में जवाब दाखिल किया"सुप्रीम कोर्ट पहले ही फैसला सुरक्षित रख चुका है"कोर्ट ने प्रशांत भूषण को आज तक का मौका दिया था कि वो बिना शर्त माफ़ी मांग लें।

2

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता सोमवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए" हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त से शुरू होने वाला है" गुप्ता की अनुपस्थिति में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवार विधानसभा की कार्यवाही को देखेंगे" आपको बता दें, ज्ञान चंद गुप्ता की तबीयत शुक्रवार से ही खराब थी लेकिन रविवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया" रविवार को विधानसभा के छह स्टाफ मेंमर्स संक्रमित पाए गए" इनमें गुप्ता के करीबी सहयोगी और उनके भतीजे भी शामिल हैं" गौरतलब है कि मानसून सत्र को देखते हुए इससे पहले 22 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के 300 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के लिए एक मोबाइल एप और ऑनलाइन ओपीडी सिस्टम को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि अब इस अस्पताल में 106 बिस्तरों से बढ़ाकर 281 किया जाएगा। केजरीवाल ने यह लॉन्चिंग डिजिटल माध्यम से की। बता दें कि यह अस्पताल में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में अग्रणी है और यहां हर साल 10 हजार डिलीवरी होती है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पैदा होने वाला हर 30वां बच्चा इस अस्पताल का होता है। केजरीवाल ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह चिकित्सालय दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में बेड की समस्या खत्म होगी तो लोगों को काफी सहारा मिलेगा।

Comments