नवजीवन बुलेटिन: बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी का PM पर तंज और CDS बिपिन रावत की चीन को दो टूक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। इस क्रम में सोमवार को उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि "1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।" इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक खबर को भी शेयर किया है जिसमे कहा गया है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है।

CDS बिपिन रावत ने कहा है कि अगर चीन से बातचीत नाकाम होती है तो सैन्य विकल्प तैयार है। सीडीएस रावत ने कहा चीन से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है। दोनों देशों की सेनाएं भी शांतिपूर्ण तरीके से मसले को हल करने में जुटी हैं। सीडीएस बिपिन रावत ने कहा है, ‘’पूर्वी लद्दाख में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तरफ से किए गए बदलावों से निपटने के लिए एक सैन्य विकल्प मौजूद है। केवल दो देशों की सेनाओं के बीच बातचीत होने पर ही उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। एलएसी के साथ हुए बदलाव अलग-अलग धारणाओं के कारण होते हैं। रक्षा सेवाओं पर निगरानी रखने और घुसपैठ को रोकने के लिए ऐसे अभियानों को रोकने का काम सौंपा जाता है।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई दो दिनों से जांच कर रही है" अब सीबीआई रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है" कल पूछताछ में सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछा" सीबीआई ने पूछा कि रिया क्यों घर छोड़कर गईं? सीबीआई की टीम ने कल सुशांत के घर पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच की" कल डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने सिद्धार्थ पीठानी, सुशांत के कुक नीरज सिंह और दीपेश सावंत से पूछताछ की" सीबीआई इन तीनों से पहले भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन रविवार को बुलाने का मकसद आमने सामने बिठाकर पूछताछ करना था" पहले सिद्धार्थ और नीरज को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई" उसके बाद नीरज और दीपेश को बिठाकर पूछताछ हुई" इसके बाद सिद्धार्थ और दीपेश को बिठाकर पूछताछ हुई"

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बीते कई दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 70 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन आज भारत में 61 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना के मामले 31 लाख को पार कर गया है। वहीं देश में कोरोना से अब तक 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में अबतक अब तक 23, 38,036 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में आज कोरोना वायरस के 61,408 मामले सामने आये हैं और एक दिन में 836 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31,06,349 हो गया है। जिसमें 23, 38,036 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments