नवजीवन बुलेटिन: EIA ड्राफ्ट को लेकर सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला और कोरोना ने फिर तोड़े रिकॉर्ड
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए पर्यावरण प्रभाव आकलन 2020 ड्राफ्ट की हर ओर आलोचना हो रही है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मसले पर एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की इस नीति की कड़ी आलोचना की है। एक अंग्रेजी अखबार में सोनिया गांधी ने लिखा कि अगर आप प्रकृति की रक्षा करेंगे, तो वो आपकी रक्षा करेगी। हाल ही के वक्त में दुनिया में कोरोना वायरस का जो संकट पैदा हुआ है, वो मानवों को एक नई सीख देता है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि हमें पर्यावरण की रक्षा करें।
भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,96,637 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है।
कानपुर शूटआउट को अभी एक महीना ही हुआ है। अब कानपुर के बिकरू जैसा कांड कौशाम्बी में हुआ है। कौशाम्बी कड़ा धाम के कछुआ गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। कौशाम्बी में पुलिस टीम पर हमला उस समय हुआ जब पुलिस की एक टीम चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी। हमले में एक सिपाही और एक दारोगा घायल हो गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा की पिस्टल छीन ली और फरार हो गए।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है, बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की भी खबरें हैं। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा रहा है।
Comments
Post a Comment