नवजीवन बुलेटिन: पीएम ने पत्र लिखकर की धोनी की तारीफ और CBSE 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर धोनी की सराहना की। मोदी ने धोनी के नाम इस चिट्ठी में लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं। 15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था। 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं। धोनी ने टि्वटर पर पीएम मोदी का इसके लिए शुक्रिया अदा किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को रद्द करने वाली याचिका को आज खारिज कर दिया है। कोविड-19 महामारी की स्थिति के बीच सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा को कैंसिल करने के लिए याचिका दायर की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।
आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अनुमान के मुताबिक, 36 से 40 महीने में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि इंजीनियर्स स्वाइल टेस्टिंग शुरू कर दी है। निर्माण में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा। निर्माण के लिए 18इंच लम्बी, 3mm गहरी,30 mm चौड़ी 10,000 पत्तियों की आवश्यकता होगी।
Comments
Post a Comment