नवजीवन बुलेटिन: सुशांत केस में मिली CBI जांच को मंजूरी और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। आपको बता दें, लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। ये एतिहासिक फैसला है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।

भारत-चीन तनाव, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले समेत कई मुद्दों को लेकर पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि "पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।" यह ट्वीट राहुल गांधी ने एक निजी समाचार पोर्टल पर लिखी एक खबर को रीट्वीट करते हुए किया है। निजी समाचार पोर्टल पर 18 अगस्त को एक खबर 'कोरोना का कहर: अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ नौकरियां गई' शीर्षक से प्रकाशित की गई थी।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यूरिया की कमी से किसान जूझ रहे हैं। किसानों के इस मुद्दे को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उठाया। उन्होंने योगी सरकार से अपील की है कि वह यूरिया की कमी को दूर करे। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है। किसान कालाबाजारी से परेशान है। यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए।”

आगरा ‘बस हाईजैक’ केस में खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि बस को फाइनेंसर ले गया था। उसने यात्रियों को झांसी में छोड़ दिया है। पहले यह खबर आई थी कि 34 यात्रियों समेत बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लिया है। अभी तक बस का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस बस की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर देर रात घटी। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम से पन्ना (मध्यप्रदेश) जा रही प्राइवेट बस को कुछ अज्ञात लोगों ने आगरा के पास रोककर ड्राइवर और कंडक्टर को उतार लिया।

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में अबतक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं। ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।

Comments