नवजीवन बुलेटिन: सुशांत सिंह राजपूत केस में एक और खुलासा और कोरोना को लेकर दिल्ली से अच्छी खबर!

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है। खबर के मुताबिक, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को अपने घर ले गई थीं और उन्हें दवाईयों का ओवरडोज दे रही थीं। बिहार पुलिस के हलफनामे में सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर ये आरोप लगाया है। बिहार सरकार से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाख‍िल कि‍या है, जिसमें रिया और उनके परिवार पर आरोप लगाया गया है कि ये सभी सुशांत के जीवन में पैसों के लालच से आए थे।

दिल्ली में 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच कोरोना केस में मात्र 0.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, यहां मरीजों का रिकवरी रेट 89.8% है। अच्छी बात है कि यहां 2.9% मरीजों की ही मौत हुई है। साथ ही, यहां कुल कोरोना केस में महज 7.3% मरीज ऐसे हैं जिन्हें अभी इलाज की दरकार है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पीड़िता के घर के पास सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध नजर आया था। नाबालिग के साथ यौन हिंसा की घटना के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Comments