नवजीवन बुलेटिन: कोर्ट की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण दोषी करार और पूर्व सांसद के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया दुख

सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण दो ट्वीट के आधार पर अदालत की अवमानना के मामले में दोषी करार दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। जस्टिस अरूण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने यह फैसला सुनाया है। 20 अगस्त को सजा पर सुनवाई होगी। इस मामले में पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। बता दें, कोर्ट ने यह मांग भी ठुकरा दी कि इस मामले में याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि इसमें खामी है। अदालत ने यह मांग भी नहीं मानी थी कि इस केस को किसी अन्य बेंच को भेजा जाए। वहीं मामले का सामना कर रहे वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की स्वस्थ आलोचना होने से शीर्ष अदालत की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आती है। कोर्ट ने हाल ही में प्रशांत भूषण के दो ट्वीट के मामले में अवमानना नोटिस जारी किया था और जवाब दाखिल करने को कहा था। कोर्ट में प्रशांत भूषण ने हलफनामा दायर कर कहा कि चीफ जस्टिस को लेकर किया गया ट्वीट और पूर्व चीफ जस्टिस को लेकर किया गया ट्वीट, स्वस्थ आलोचना के दायरे में आता है।

गृह मंत्रालय ने 2020 के गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें इस बार पहला स्थान जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरा स्थान सीआरपीएफ और तीसरा स्थान उत्तरप्रदेश पुलिस को मिला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को कुल 81 पुरस्कार और सीआरपीएफ को 55 और यूपी पुलिस को 23 पुरस्कार मिले हैं। बता दें, मंत्रालय ने इसे लेकर विजेताओं की सूची भी जारी की है। इसके अनुसार कुल 215 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है। 80 लोगों को विशेष सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है। वहीं, 631 लोगों को मेधावी सेवा के लिए पदक के लिए चुना गया है। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 81 गैलेंटरी पुरस्कार पाकर बाजी मार ली है।

गाजियाबाद के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया है। सोनिया गांधी ने शोक संदेश में कहा है कि सुरेंद्र प्रकाश गोयल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी सेवा और प्रतिबद्धता की भावना हमेशा याद रहेगी। परिवार के सदस्यों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदना। आपको बता दें, गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट 30 जुलाई को आई थी। सुरेंद्र गोयल सिटी बोर्ड के चेयरमैन भी रहे, सांसद और विधायक भी रहे। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है।

खाने-पीने के सामान की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद जुलाई में थोक महंगाई दर में 0.58 फीसद की कमी देखने को मिली। जून में थोक मुद्रास्फीति (-) 1.81 फीसद पर जबकि मई में (-) 3.37 फीसद और अप्रैल में (-) 1.57 फीसद पर रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ''मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई की सालाना दर जुलाई में (-) 0.58 फीसद पर रही, जो पिछले साल के समान महीने में 1.17 फीसद पर रही थी।'' जुलाई में खाने-पीने के सामान की थोक महंगाई दर 4.08 फीसद पर रही, जो जून में 2.04 फीसद पर थी। हालांकि, ईंधन और बिजली के मूल्य में जुलाई में 9.84 फीसद की कमी देखने को मिली। जून में यह आंकड़ा 13.60 फीसद पर रहा था।

Comments