वीडियो: दुनिया के सबसे महंगे मास्क की तस्वीरें आई सामने, सोने-हीरे का हो रहा इस्तेमाल, इतनी है कीमत

दुनिया के सबसे महंगे मास्क की कीमत हजारों-लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। हम जिस मास्क की बात कर रहे हैं उसकी कीमत पूरे 11 करोड़ रुपये है। एक इजरायली जूलरी कंपनी यवेल इस मास्क को बनाने पर काम कर रही है। कंपनी के मालिक और डिजायनर आइजैक लेवी ने कहा कि 18 कैरेट सफेद सोने के मास्क को 3,600 सफेद और काले हीरे से सजाया जाएगा। यह दुनिया का सबसे महंगा कोरोना वायरस मास्क होगा। इसी के साथ खरीदार के अनुरोध पर टॉप रेटेड एन 99 फिल्टर लगाया जाएगा।

Comments