केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एम्स में भर्ती कराए गए। एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। AIIMS मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन के चेयरपर्सन डॉक्टर प्रोफेसर आरती विज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि 'बीते 3-4 दिनों से अमित शाह को शरीर दर्द और थकान की शिकायत थी। वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाए गए थे। उन्हें एम्स के पोस्ट कोविड केयर में भर्ती कराया गया है। वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं।'
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज भी को कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। मुखर्जी अब भी वह वेंटिलेटर पर ही हैं। आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि एक्सपर्ट्स की एक टीम पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति को पिछले सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी। प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से भी संक्रमित हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 876 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 55,079 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं देश में 6,73,166 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं। देश में अबतक कुल 27,02,743 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं मरने वालों की संख्या 51,797 पहुंच चुकी है। जबकि देश में 6,73,166 मामले सक्रिय हैं।
पंजाब सरकार ने अगले आदेशों तक 18 अगस्त से जालंधर, लुधियाना और पटियाला में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। आदेश के मुताबिक, रेस्टोरेंट, होटल और अन्य हॉस्पिटैलिटी यूनिट रात 8.30 बजे तक खुलीं रहेंगी। दुकानें और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। शॉपिंग मॉल के अंदर बने रेस्टोरेंट/ होटल और शराब की दुकानें रात 8:30 बजे तक खुलीं रहेंगी।
Comments
Post a Comment