नवजीवन बुलेटिन: प्रदर्शन करते NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार और बिहार में कोरोना की बदहाल स्थिति पर कांग्रेस के सवाल

डीयू की तीसरे वर्ष की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर एनएसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारेबाजी की। पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन सहित प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एनएसयूसीआई चाहती है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाएं रद की जाए। प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि कोरोना काल में परीक्षाएं होने से छात्र परेशानी में पड़ सकते हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके बीजेपी छात्रों की आवाज़ को दबा नहीं सकती। छात्र हित हमारी प्राथमिकता थे, हैं और रहेगें।

बिहार सरकार के सबसे बड़े कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज के वार्ड से एक और वीडियो सामने आया है। इसमें एक मृत व्यक्ति का शव रविवार से ही बेड पर रखा हुआ है और आस-पास मौजूद मरीज इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर अस्पताल प्रशासन इसे वार्ड से कब हटाएगा। बिहार में अस्पतालों की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में भाजपा-जदयू की नकली बहारों के बीच आम आदमी की उम्मीदें जर्जर हो रही है। कोरोना संकट के बीच अव्यवस्थाओं का आलम है। कहीं दवा नहीं है, तो कहीं जाँच नहीं है; कहीं राशन नहीं है, तो कहीं लाशों के बीच रहने की मजबूरी है। बिहार इस कुशासन से तंग आ चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही लोगों को उनके घरों तक राशन के सामान की डिलीवरी की जाएगी। सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसका ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को मंजूरी दे दी है। सीएम केजरीवाल ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा और चावल व चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी। इसके बाद पूरा राशन लोगों के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी की शुरुआत हो जाएगी। सीएम ने बताया कि होम डिलीवरी में गेहूं की बजाय आटा दिया जाएगा।

हरिद्वार की मशहूर हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां बिजली गिरने से पूरी दीवार गिर गई और पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया। मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था। सोमवार देर रात को हरिद्वार में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे हर की पौड़ी पर 80 फीट की दीवार गिर गई। ये हादसा हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ। हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ नहीं थी, ऐसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश भी रिकॉर्ड की गई।

Comments