बॉब बेहेनकन ने 27 जुलाई को अंतरिक्ष से सूर्योदय की दिल जीतने वाली तस्वीरें शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "स्पेस स्टेशन से सूर्योदय के शुरुआती पल। एस्ट्रोनॉट बॉब बेहेनकन ‘स्पेस एक्स मिशन’ के लिए 30 मई 2020 को लॉन्च हुए साझा कमांडर ऑपरेशन के तहत अंतरिक्ष में हैं।
आपको बता दें, इससे पहले बॉब बेहेनकन ने नौ सेकंड का यह वीडियो 21 जुलाई को शेयर किया था। बताया गया था कि धरती से 400 किलोमीटर की ऊचाईं से फिल्माया गया है, जिसमें आप अंधेरे से भरे घने बादलों के बीच कड़कड़ाती बिजली साफ देख सकते हैं।
Comments
Post a Comment