नवजीवन बुलेटिन: दलित के साथ बर्बरता पर राहुल का बीजेपी सरकार पर हमला और ‘भ्रष्टाचार के पुल’ पर तेजस्वी का तंज
मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस द्वारा की गई बेरहमी की पूरे देश में कड़ी निंदा की जा रही है। इस बीच राहुल गांधी ने पूरा घटना का वीडियो ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, “हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है।” इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भी शिवराज सरकार और उसकी पुलिस को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बुधवार को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगलराज है?
बिहार के गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु बुधवार को पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया। वहीं इस महासेतु के ध्वस्त होने से चंपारण तिरहुत और सारण के कई जिलों का संपर्क टूट गया है। इस पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसी मामले को लेकर नीतीश सरकार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा है। उन्होंनं कहा कि खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो? 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है। इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते है।
भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। अब देश में मरीजों की कुल संख्या 9,68,876 पर पहुंच गई है। जबकि अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं। सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए। आज देर रात तक कोरोना के आंकड़े 10 लाख तक पहुंच सकते हैं. कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस अब तक सिर्फ ब्राज़ील और अमेरिका में देखे गए हैं।
Comments
Post a Comment