कोरोना वायरस महामारी से जुझ रही दुनिया के लिए ब्रिटेन से एक गुड न्यूज़ आई है। खबर है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वैक्सीन को मानव ट्रायल में सफलता मिली है। ये अपने आप में एक बड़ी खबर भी है। इसकी घोषणा करते हुए यूके स्थित मेडिकल जर्नल द लांसेट के प्रधान संपादक का कहना है कि यह दवा सुरक्षित, पूरी तरह से सहनशील और प्रति रक्षात्मक है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए ट्वीट में भी कहा गया है कि AZD1222 नाम की इस वैक्सीन को लगाने से अच्छा इम्यून रिस्पांस मिला है। वैक्सीन ट्रायल में लगी टीम और ऑक्सफोर्ड के निगरानी समूह को इस वैक्सीन में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता वाली बात नजर नहीं आई और इससे ताकतवर रिस्पांस पैदा हुआ है।
Comments
Post a Comment