देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 10 लाख के पार पहुंच गई। गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 34 हजार 956 कोरोना केस बढ़े। इसके पहले सबसे ज्यादा 16 जुलाई को 32 हजार 607 लोग संक्रमित पाए गए थे। पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात है कि गुरुवार को 22 हजार 834 मरीज ठीक भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल 10 लाख 3 हजार 832 केस हो गए हैं। कोरोना के अब 3,42,473 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 25,602 मरीजों की मौत हो गई है और 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं।एक विदेशी लौट चुका है।
देश में कोरोना वायरस बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। हर दिन कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को चेताया है। राहुल गांधी ने अपने पिछले ट्वीट को रीट्वीट करेत हुए कहा, “कोरोना 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।
लखनऊ में कोरोना उपचार की व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में 14 हजार से ज्यादा कोरोना केस में ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे हैं। अस्पतालों में बेड फुल हैं, कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है। जिला अधिकारी के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। यहां तक की सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल खुद क्वारंटाइन हैं। इसे लेकर प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया। प्रियंका गांधी ने लिखा कि लखनऊ में बैठकर ही यूपी सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वहीं से दो किलोमीटर उनके दावों की पोल खुल रही है। यूपी में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा।
Comments
Post a Comment