नवजीवन बुलेटिन: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एमपी में किसान दंपति के साथ मारपीट मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कोरोना वायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 32,695 नए केस सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है। इसमें 3,31,146 केस सक्रिय हैं और 6,12,815 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान दंपति के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने जिस तरह से मारपीट की, इस मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया और बुधवार की देर रात को जिलाधिकारी एस विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटाने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए।

बिहार में कोरोना के वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया। ये लॉकडाउन आज से शुरू हो गया, जो कि 15 दिनों तक रहेगा। 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन में सरकार ने कई सेवाओं पर रोक लगाई है। इसके लिए सरकार की ओर से गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं।

गुजरात, असम और हिमाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक राज्यों में आए भूकंप ने सबको चौंका दिया। सुबह-सुबह आए भूकंप से धरती हिली तो लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। सब एक दूसरे को फोन करके हाल जानने लगे। गुजरात के राजकोट में, भूकंप सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर आया। यहां पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई। वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना में सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया। यहां पर इसकी तीव्रता 4.1 रही।

Comments