फ्रांस से 5 राफेल विमानों ने भारत के लिए उड़ान भर दी है। फाइटर जेट राफेल की पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएंगी। उन्हें अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। इन विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से देश की सामरिक शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा। राफेल विमान दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्टील्थ तकनीक से लैस हैं।
आपको बता दें, राफेल फाइटर जेट को उड़ाने के लिए कुल 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है। इनमें से ही कुछ राफेल उड़ाकर भारत ला रहे। राफेल एयरक्राफ्ट फ्रांस से भारत तक करीब 7000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान एयर-टू एयर ईंधन भरा जाएगा। 28 जुलाई को यूएई में राफेल का सिंगल स्टॉप होगा। राफेल यहां के अल डाफरा एयरबेस पर उतारा जाएगा, इस एयरबेस की जिम्मेदारी फ्रांस एयरफोर्स के पास है। यहां राफेल की चेकिंग भी की जाएगी। बता दें, राफेल फ्रांस से खरीदा गया है। वहां की कंपनी दसॉ एविएशन ने इसे तैयार किया है।
Comments
Post a Comment