वीडियो: तेल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, #SpeakUpAgainstFuelHike कैंपेन के तहत सुनिए जनता का दर्द

देशभर में पिछले 20 से ज्यादा दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। देश की जनता इस समय दोहरे संकट में है पहला कोरोना की मार.. तो दूसरा मोदी सरकार के तेल में बढ़तोरी के फैसले ने मानों जनता का जीना मुहाल कर दिया है।

तेल के दामों में बढ़तरी को लेकर एक ओर जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं देश के हर वर्ग के लोगों ने इस विरोध में कांग्रेस का साथ देते हुए #SpeakUpAgainstFuelHike कैंपेन अभियान के जरिए अपना दर्द बयां किया। देश के कोने कोने से शेयर किए गए इन वीडियो में कोई रोजी रोटी पर खतरा बता रहा है तो कोई मरने तक की नौबत की बात को दोहरा रहा है। आप भी देखिए आम जनता, व्यापारी, ऑटो चालकों के दर्द भरे ये वीडियो।

Comments