वीडियो: चीन के मुद्दे पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की PM को नसीहत, ‘चीन के षड्यंत्रकारी रुख को नहीं देना चाहिए बल’

लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प में भारत के 20 जवानों की शाहदत से पूरे देश में गुस्सा है।अचानक इतने जवानों की शहादत से कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। केंद्र में बैठी मोदी सरकार ना सिर्फ देश की जनता बल्कि विपक्ष के सवालों से पूरी तरह घिर गई है और इन सवालों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार से सवाल किया है साथ ही कुछ सलाह भी दी है। चीन और भारत के बीच मौजूदा हालात को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार को नसीहत भी दी है।

Comments