वीडियो: सोनिया गांधी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, PM को इस संकट की घड़ी में पूर्ण सहयोग और साथ का विश्वास दिलाया
LAC पर चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प के दौरान शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया है कि पीएम को सच्चाई बतानी चाहिए कि आखिर चीन ने भारतीय क्षेत्र में कब्जा कैसे किया ? सोनिया गांधी ने आगे कहा कि पीएम को देश के सामने आकर पहले तो भरोसा दिलाना चाहिए और साथ ही ये भी बताना चाहिए कि इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है? सोनिया गांधी ने सरकार को ये भी विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस सैनिकों, उनके परिवारों और सरकार के साथ खड़ी है।
Comments
Post a Comment