नवजीवन बुलेटिन: सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा और वैश्विक स्तर पर कम हुई भारतीय संस्थानों की रैंकिंग

केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत-चीन सीमा की स्थिति पर सवाल पूछने के लिए आलोचना किए जाने पर विपक्षी दल, ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रक्षा मंत्री शेरो-शायरी में व्यस्त हैं और कानून मंत्री चीन पर बोल रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के कमजोर नेतृत्व की वजह से एलएसी पर चीन की घुसपैठ 75 प्रतिशत बढ़ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि चीन के प्रति रुख को सख्त करने के बजाय, सरकार राहुल गांधी और विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर विफलता को लेकर सवाल उठाने पर लाल आंख दिखा रही है।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि राजधानी के सभी अस्पताल, क्लिनिक और नर्सिंग होम में बेड की उलब्धता सुनिश्चित की जाए। एलजी ने आदेश दिया है कि सभी अस्पतालों में एलईडी बोर्ड पर यह बताया जाए कि वहां पर कितने बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा एलजी ने आदेश किया कि एसडीएमए की तरफ से नियुक्त अधिकारी समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करें। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि किसी भी अस्पताल में मरीज को इलाज के लिए भर्ती करने से वंचित न किया जाए।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट-2021 में वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्थानों की रैंकिंग गिर गई है। आईआईटी बॉम्बे को 172 वां स्थान मिला है। पिछले साल यह 152वें स्थान पर था। आईआईटी बॉम्बे 2020 की तुलना में 20 पायदान नीचे आ गया है। आईआईएससी बेंगलुरु को 185 वां और आईआईटी दिल्ली को 193वां स्थान प्राप्त हुआ है। 21 भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को शीर्ष 1000 शिक्षा संस्थानों में शामिल किया गया है।

दिल्ली, एनसीआर के इलाके में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है। इससे पहले मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग ने कहा, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम की ऐसी ही स्थिति हरियाणा में भी देखने को मिल सकती है। उत्तरी राजस्थान में चक्रवाती हवा का असर है जिसका प्रभाव आसपास के इलाकों में देखा जा सकता है। चक्रवाती हवाएं उत्तरी पाकिस्तान से बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र में चल रही ।

Comments