देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,586 केस सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,80,532 हो गई है। इनमें, 1,63,248 केस सक्रिय हैं और 2,04,711 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की अचेपट में आकर अब तक 12,573 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत और चीन के बीच जारी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इस वर्चुअल बैठक में सभी दलों को पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ चल रहे तनाव की जानकारी दी जाएगी। इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी बैठक में दी जाएगी। बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं। हालांकि, सभी दलों ने केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है।
पीएम मोदी के गोद लिए गांव में भूख से पीड़ितों पर स्टोरी करने के चलके एक महिला पत्रकार वाराणसी के रामनगर नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी सरकार एफआईआर करके सच्चाई पर पर्दा नहीं डाल सकती। जमीन पर इस आपदा के दौरान घोर अव्यवस्थाएं हैं। सच्चाई दिखाने से इनमें सुधार संभव है लेकिन यूपी सरकार पत्रकारों पर, पूर्व अधिकारियों पर, विपक्ष पर सच्चाई सामने लाने के लिए FIR करवा दे रही है। शर्मनाक। बता दें, बता दें कि इस न्यूज वेबसाइट पर 8 जून को एक स्टोरी पब्लिश की गई जिसमें बताया गया कि वाराणसी के डोमरी गांव जिसे पीएम मोदी ने 2018 में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था वहां लॉकडाउन के दौरान लोग भूख से परेशान रहे।
कोरोना संकट के बीच देश की जनता पर तेल की मार जारी है। देश में लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 78.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के दाम में 63 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी तेजी बनी हुई है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है। कच्चे तेल के दाम में वृद्धि से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है, क्योंकि भारत तेल की अपनी जरूरतों के लिए मुख्य रूप से आयात पर निर्भर करता है।
Comments
Post a Comment