नवजीवन बुलेटिन:किसानों-मजदूरों की खुदकुशी पर प्रियंका ने योगी को घेरा और देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों और मजदूरों की आत्महत्या को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि बुंदेलखंड में पिछले एक हफ्ते में चार किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या कर ली। इसमें वे प्रवासी मजदूर भी थे बाहर से लौटे थे। लखनऊ में बैठे यूपी के सीएम और अधिकारी रोज मैपिंग करवाने की बात कर रहे हैं। दुख की बात है कि उनके मैप में इन किसानों और प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं है। आपको बता दें प्रियंका गांधी लगातार प्रवासी मजदूरों और किसानों के हक को लेकर योगी सरकार से सवाल कर रही हैं।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है।जून के पहले दिन से ही औसतन 10000 के आसपास मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। शनिवार को बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले 3,08, 993 हो गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें से 154330 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं लेकिन इसमें दुखद बात यह है कि अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे की बात करें तो 11458 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 मरीजों की और मौत हुई है।
लॉकडाउन के खत्म होने के बाद आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। भारतीय तेल कंपनियों ने लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। इससे तेल के दामों बदलाव हुआ है, दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 59 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 75.16 हो गए हैं। डीजल के दाम में 58 पैसे प्रतिलीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल 73.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि तेल कंपनियां उपभोक्ताओं पर 7 जून से कीमतों में प्रतिदिन इजाफा कर रही हैं।
भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार को निधन हो गया। वह 100 साल के थे। इस साल 26 जनवरी को ही वसंत रायजी ने अपनी जिंदगी का शतक पूरा किया था। तब सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ भी उनसे मिलने गए थे। वसंत रायजी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वसंत रायजी ने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे, जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बांबे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेला था।
Comments
Post a Comment