नवजीवन बुलेटिन: सैनिकों के शहादत को लेकर राहुल गांधी का बड़ा सवाल और एस श्रीसंत की क्रिकेट में वापसी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया।
41 कोयला खदानों की नीलामी के उद्घाटन संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बढ़ेगा। भारत इस बड़ी आपदा को अवसर में बदलेगा। कोरोना के इस संकट ने भारत को आत्मनिर्भर भारत होने का सबक दिया है।
भारत को गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया। यह 8वीं बार है, जब भारत यूएनएससी का अस्थायी सदस्य बना है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के चुने जाने पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।
केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने सात साल के प्रतिबंध के बाद सितंबर में राज्य रणजी क्रिकेट टीम में विवादास्पद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लेने का फैसला किया है। मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और उनके दो राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी अजीत चांडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था। बाद में बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
Comments
Post a Comment